Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMunicipal Corporation Assures Quick Resolution of Sanitation Workers Issues

जुगसलाई के सफाईकर्मियों का बकाया वेतन की मांग पर प्रदर्शन

जुगसलाई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वेतन और अन्य सुविधाओं में गड़बड़ी का आरोप, कार्मिकों ने किया प्रदर्शन। नगर परिषद ने उन्हें आश्वासन देकर काम शुरू कराया।

जुगसलाई के सफाईकर्मियों का बकाया वेतन की मांग पर प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 Aug 2024 07:09 PM
share Share

ईएसआई की सुविधा नहीं मिलने और पीएफ में गड़बड़ी का आरोप सफाईकर्मियों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान : नगर परिषद

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता

जुगसलाई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा समय पर वेतन नहीं मिलता है। उनका जुलाई का वेतन अबतक नहीं मिला है। इससे नाराज होकर मंगलवार सुबह नगर परिषद कार्यालय के समक्ष सफाई कर्मचारियों (घर-घर से कचरा उठाने वाले) ने प्रदर्शन किया और बकाया वेतन भुगतान की मांग की। वहीं, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी व ईएसआई की सुविधा नहीं मिलने के साथ पीएफ राशि में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया। सूचना पाकर सिटी मैनेजर और पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। सभी ने बकाया वेतन व अन्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन देकर काम शुरू कराया। इससे करीब दो घंटे तक जुगसलाई में सफाई कार्य प्रभावित हुआ।

मालूम हो कि समय से वेतन भुगतान, ईएसआई और पीएफ सुविधा की मांग पर सफाई कर्मचारी पहले भी दो बार प्रदर्शन कर काम बंद कर चुके हैं, लेकिन दो-तीन महीने बाद सफाईकर्मियों को वेतन की समस्या से जुझना पड़ता है।

इधर, जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी संदीप पासवान ने बताया कि सफाईकर्मियों को समझाकर काम शुरू करा दिया गया है। वहीं, एजेंसी से भी वार्ता हुई है, ताकि भविष्य में सफाईकर्मियों को वेतन व अन्य सुविधाओं के लिए काम बंद कर प्रदर्शन न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें