Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरErnakulam-Tatanagar Express Route Changed for Nine Days Multiple Trains Cancelled and Diverted

मुंबई व अहमदाबाद की ट्रेनें 10 व 11 को रद्द, एर्नाकुलम व हटिया ट्रेन बदलेगा मार्ग

लाइन ब्लॉक के कारण एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का मार्ग 10 से 29 अगस्त तक बदला गया है। कई अन्य ट्रेनें भी रद्द और मार्ग बदल गई हैं, जिनमें हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 9 Aug 2024 12:37 PM
share Share

एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का नौ दिन बदला गया मार्ग आद्रा में चार दिन फंसेगी टाटा-हटिया एवं आसनसोल ट्रेन

जमशेदपुर वरीय संवाददाता

टाटानगर से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 अगस्त और शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी। नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। जबकि टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 20 अगस्त, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 14 अगस्त, शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस 19 अगस्त, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 15 व 17 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 17 व 19 अगस्त, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 17 अगस्त, संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 12 व 14 अगस्त और शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 18 व 20 अगस्त को अप-डाउन में रद्द है।

दूसरी ओर, आद्रा में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 10, 12, 14 और 17 अगस्त को बदले मार्ग पर चलेगी। ट्रेन पुरुलिया नहीं जाकर चांडिल, मुरी और गुंडा विहार के रास्ते चलेगी। दूसरी ओर, आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन 10, 16 और 18 अगस्त को टाटानगर न आकर आद्रा से अप-डाउन करेगी।

इधर, कोयंबटूर के पास लाइन ब्लॉक के कारण एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 अगस्त तक बदले मार्ग पर चलेगी, जबकि विजयवाड़ा ब्लॉक से टाटानगर-यशवंतपुर और टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 21 अगस्त, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 1 सितंबर, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 सितंबर व जसीडीह-तांब्रम एक्सप्रेस को 28 अगस्त तक मार्ग से आवागमन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें