ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएनआईटी में बी-टेक में अगले सप्ताह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी

एनआईटी में बी-टेक में अगले सप्ताह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी

एनआईटी जमशेदपुर में अगले हफ्ते यानी 28 जून से बीटेक के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जबकि जुलाई के अंतिम सप्ताह से नये सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी। एनआईटी जमशेदपुर में नये सत्र में 10...

एनआईटी में बी-टेक में अगले सप्ताह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Jun 2019 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

एनआईटी जमशेदपुर में अगले हफ्ते यानी 28 जून से बीटेक के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जबकि जुलाई के अंतिम सप्ताह से नये सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी। एनआईटी जमशेदपुर में नये सत्र में 10 प्रतिशत सीटों में बढ़ोतरी हुई है। यह सीटें इकोनॉमी विकर सेक्शन (आर्थिक रूप से कमजोर जेनरल वर्ग) के लिए आरक्षित होंगी। एनआईटी जमशेदपुर में सत्र 2019-23 के नामांकन के लिए सीटों की संख्या 680 हो गयी है। यानी कि 60 सीटों में बढ़ोतरी हो गयी है। इसमें भी 340 सीटें स्टेट के लिए आरक्षित रहेंगी। जबकि बाकी सीटें एमएचआरडी द्वारा तय संख्या के हिसाब से की जायेंगी। जोसा पर हो रहा ऑनलाईन आवेदन : जेईरई मेन परीक्षा में बेहतर रैंक लानेवाले छात्र-छात्राओं के लिए जोसा की वेबसाइट पर काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। छात्र-छात्राएं सात राउंड की काउंसिलिंग में भाग लेकर विभिन्न संकायों में नामांकन के लिए भाग ले सकते हैं। 27 जून को पहले राउंड का परिणाम घोषित किया जायेगा। इसके बाद 3 जुलाई को दूसरे राउंड, 6 जुलाई को तीसरे राउंड, 9 जुलाई को चौथे राउंड, 12 जुलाई को पांचवें राउंड, 15 जुलाई को छठे राउंड तथा 18 जुलाई को सातवें यानी फाइनल राउंड के सीट आवंटन के परिणाम घोषित किया जायेंगे। नये सत्र के आगाज के साथ विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में अध्ययन करेंगे। अगले साल जुलाई में एनआईटी जमशेदपुर में 140 करोड़ की लागत से बन रहे स्मार्ट क्लास व स्मार्ट फैकल्टी कक्ष शुरू हो जायेंगे। एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल ने बताया कि स्मार्ट क्लास ऑटोमेटिक सिस्टम से संचालित होगा। ऊर्जा को कम करने की सोच के साथ यहां तैयारियां की जा रही हैं। स्मार्ट क्लास में जरूरत के हिसाब से एसी का तापमान, लाइट काम करेंगे। कक्षा में प्रवेश के साथ लाइट व एसी चालू हो जायेंगे। प्रोजेक्टर, एलसीडी लगे रहेंगे। इसे मोबाइल एप के जरिये भी संचालित किया जा सकेगा। 36 कक्ष बन रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें