केसीसी की लाभुक मनु सबर ने उन्नत बीज का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाया, परिवार को दे रही आर्थिक संबल
पटमदा प्रखंड की मनु सबर ने उन्नत बीजों का उपयोग कर सफल किसान बनने की यात्रा शुरू की। पारंपरिक खेती से आय कम होने पर पीएम जनमन योजना के तहत उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड मिला, जिससे उन्होंने सब्जी उत्पादन...
आदिम जनजाति समूह के सबर समुदाय से संबंध रखने वाली पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत के अप्पो गांव की मनु सबर उन्नत बीजों का प्रयोग कर सफल किसान बन गई है। उसके जीवनयापन का प्रमुख साधन पारंपरिक खेती थी, लेकिन सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के कारण खेती से पर्याप्त आय नहीं हो पाती थी।सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण अभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा लक्षित हस्तक्षेप किए गए। इन्हीं प्रयासों के तहत 28 फरवरी, 2025 को मनु सबर को 35,000 का किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किया गया।इस वित्तीय सहायता से मनु सबर ने उच्च गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरकों की खरीद कर सब्जी उत्पादन की शुरुआत की और अपने उत्पाद को पास के बाजार में बेचना शुरू किया।
यही नहीं, गाँव में आने वाले व्यापारियों को भी सब्जी आपूर्ति करने लगी। अब हर 2-3 दिन में उन्हें नकद आय प्राप्त हो रही है।इस स्थिर आय के चलते वे वह अब अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पा रही है और साथ ही अतिरिक्त आय से छोटे कृषि उपकरण भी खरीद चुकी है। उसका आत्मविश्वास पहले से कहीं अधिक बढ़ा है, और जीवन में स्थायित्व आया है। मनु सबर की यह यात्रा पीएम जनमन के तहत वित्तीय समावेशन, आजीविका संवर्धन और सशक्तिकरण के उद्देश्यों को साकार करती है। मनु सबर आज न केवल अपने समुदाय के लिए प्रेरणा बन गई हैं, बल्कि धरती आबा अभियान के मूल भाव – धरती से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर–को भी साकार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।