Election Commission Meeting with Political Parties for Strengthening Electoral Processes आज राजनीतिक दलों के साथ अनसुलझे मुद्दों पर डीसी करेंगे बैठक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElection Commission Meeting with Political Parties for Strengthening Electoral Processes

आज राजनीतिक दलों के साथ अनसुलझे मुद्दों पर डीसी करेंगे बैठक

निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। आयोग ने 30 अप्रैल 2025 तक सभी अनसुलझे मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 17 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
आज राजनीतिक दलों के साथ अनसुलझे मुद्दों पर डीसी करेंगे बैठक

निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त अनन्य मित्तल आज अपराह्न तीन बजे से समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किया है। आयोग ने राजनीतिक दलों को पत्र जारी कर स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है। पिछले सप्ताह ईसीआई सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ, डीईओ और ईआरओएस को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत करने, ऐसी बैठकों में प्राप्त किसी भी सुझाव को पहले से मौजूद कानूनी ढांचे के भीतर सख्ती से हल करने और 31 मार्च 2025 तक आयोग को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। आयोग ने राजनीतिक दलों से विकेंद्रीकृत जुड़ाव के इस तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग करने का भी आग्रह किया है। राजनीतिक दल संविधान और चुनावी प्रक्रियाओं के सभी पहलुओं को आच्छादित करने वाले वैधानिक ढांचे के अनुसार आयोग द्वारा पहचाने गए 28 हितधारकों में से एक प्रमुख हितधारक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।