ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसहायक लोको पायलट की मौत पर हंगामा करने में आठ रेलकर्मी बर्खास्त .

सहायक लोको पायलट की मौत पर हंगामा करने में आठ रेलकर्मी बर्खास्त .

सहायक लोको पायलट गुड्डू कुमार केशरी की आत्महत्या के बाद खड़गपुर में हंगामा व तोड़फोड़ करने के मामले में आठ रेलकर्मियों को बर्खास्त करने का आदेश हुआ है। खड़गपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट में हंगामा व प्रदर्शन का...

सहायक लोको पायलट की मौत पर हंगामा करने में आठ रेलकर्मी बर्खास्त .
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 05 Nov 2018 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सहायक लोको पायलट गुड्डू कुमार केशरी की आत्महत्या के बाद खड़गपुर में हंगामा व तोड़फोड़ करने के मामले में आठ रेलकर्मियों को बर्खास्त करने का आदेश हुआ है। खड़गपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट में हंगामा व प्रदर्शन का मामला रेलवे एक्ट के तहत दर्ज हुआ है। आरपीएफ ऐसे रनिंगकर्मियों की शिनाख्त में जुटी है, जो सहकर्मी की मौत पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। रेलवे व आरपीएफ ऐसे दर्जनों रेलकर्मियों पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी में भाग लिया था।छुट्टी न मिलने पर आत्महत्या : हजारीबाग निवासी सहायक लोको पायलट गुड्डू कुमार ने छुट्टी मंजूर नहीं होने के कारण शनिवार को खड़गपुर के रेलवे क्वार्टर में आत्महत्या की थी। शव देखते ही रेलकर्मियों का आक्रोश भड़क उठा था। क्योंकि, सहायक लोको पायलट ने अपने मां की तबीयत खराब होने की अर्जी दी थी। लेकिन, छुट्टी मंजूर न कर प्रताड़ित करने का आरोप अधिकारियों पर लगा है। पीएमसी पर महीनों से रोक : दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन स्थित चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर व आद्रा मंडल के रनिंगकर्मियों (ट्रेन चालक और गार्ड) को महीनों से पीएमसी (प्राइवेट मेडिकल सर्टिफिकेट) पर भी ड्यूटी से छुट्टी नहीं मिलती है। इससे चक्रधरपुर व आद्रा मंडल रेल मुख्यालय में कई बार धरना और प्रदर्शन हुआ है। लेकिन, रेल प्रशासन पीएमसी का कार्यकाल लगातार बढ़ाता जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें