ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरधतकीडीह और भालूबासा में ईद मिलन

धतकीडीह और भालूबासा में ईद मिलन

मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत की भालूबासा कम्यूनिटी सेंटर और जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द जमशेदपुर शाखा की धतकीडीह कम्यूनिट सेंटर में आयोजित ईद मिलन समारोह में आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया। समर्पण के संस्थापक...

धतकीडीह और भालूबासा में ईद मिलन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 03 Jul 2017 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत की भालूबासा कम्यूनिटी सेंटर और जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द जमशेदपुर शाखा की धतकीडीह कम्यूनिट सेंटर में आयोजित ईद मिलन समारोह में आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया। समर्पण के संस्थापक ललित दास ने भालूसाबा सेंटर में कहा कि मेल-मिलाप से त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाती है। असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने की जरूरत है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कहा कि मिलन समारोह से दूरियां कम होती है। अध्यक्षता मुश्ताक अहमद और संचालन डॉ. अफरोज शकील ने किया। मौके पर आरिफ इमाम, संजीव आचार्य, वसीम, कृष्णा, गुफरान अहमद, श्रीकांत मौजूद थे। खुशी के लिए मनाएं ईद : धतकीडीह में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हर धर्म में पर्व त्योहार आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मनाया जाता है। जमाअत के अमीर अबुल आरिफ ने कहा कि ईद सबकी खुशी के लिए है। नेशनल क्रिश्चियन काउंसिल के अध्यक्ष फादर टुली और सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने पर्व त्योहार के मौके पर नफरत फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहने का आह्वान किया। खालिद इकबाल ने स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें