ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने का होगा प्रयास : सांसद

टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने का होगा प्रयास : सांसद

टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ के रथ...

टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने का होगा प्रयास : सांसद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 01 Jul 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के पावन अवसर पर यह विशेषकर सिख समाज के लिए एक उपहार है।सांसद महतो ने कहा कि इस ट्रेन के पुनः परिचालन करने के लिए उन्होंने विगत बजट सत्र में इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखा था और और इसी मामले को लेकर उन्होंने एक बैठक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ भी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह ट्रेन मूल रूप से टाटानगर का ट्रेन है और इसका परिचालन रांची से किया जा रहा है यह सही नहीं है ।इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर से ही होना चाहिए । जिस पर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन में अपनी सहमति जताई और अपनी स्वीकृति भी प्रदान की। इसके परिणाम स्वरूप अभी इस ट्रेन का परिचालन अभी फिर सप्ताह में 3 दिन रविवार ,बुधवार, और शुक्रवार प्रारंभ किया गया है। उन्होंने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है और उन्होंने इस मामले के पर संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए संपूर्ण रेल प्रशासन के प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त किया है ।सांसद महतो ने यह भी कहा कि आने वाले मानसून सत्र में पुनः इस मामले को लोकसभा सहित रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति प्रतिदिन किया जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें