East Singhbhum Meeting for 2025 Matric and Intermediate Exam Centers Setup मैट्रिक के 25,380 और इंटर के 22,256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEast Singhbhum Meeting for 2025 Matric and Intermediate Exam Centers Setup

मैट्रिक के 25,380 और इंटर के 22,256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पूर्वी सिंहभूम में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मैट्रिक और इंटर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण पर बैठक हुई। 2025 की मैट्रिक परीक्षा में 25,380 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 22,256 परीक्षार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Dec 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक के 25,380 और इंटर के 22,256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पूर्वी सिंहभूम में मैट्रिक और इंटर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए केन्द्रों के निर्धारण, संबंद्धन और मूल्यांकन केन्द्र स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में जिले के कुल 25,380 जबकि इंटरमीडिएट में 22,256 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर के कला संकाय में 13,595, विज्ञान में 4,697 और वाणिज्य में 3964 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 जबकि धालभूम अनुमंडल में 45 परीक्षा केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। वहीं, इंटर परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। मदरसा परीक्षा केन्द्र के निर्धारण के लिए सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय साकची को प्रस्तावित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा संचालन के लिए दोनों अनुमंडल मुख्यालय में वज्र गृह सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के निकट राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी प्रश्न पत्र भंडारण करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित महिला एवं पुरुष आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षित प्रश्न पत्र पहुंचाने एवं परीक्षा के उपरांत सील बंद पैकेट को वापस वज्रगृह तक लाने का दायित्व उड़नदस्ता सह जोनल दंडाधिकारी को सौंपने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, धालभूम की एसडीएम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय और शिक्षक संघों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।