ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबागबेड़ा से 14 लाख रुपये के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार

बागबेड़ा से 14 लाख रुपये के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार

टाटानगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच ने रेलवे के ई-टिकट की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा किया है। इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार ने सोमवार को बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में छापेमारी कर 14 लाख रुपये के ई-टिकट बरामद किए। इस...

बागबेड़ा से 14 लाख रुपये के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 23 Oct 2018 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच ने रेलवे के ई-टिकट की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा किया है। इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार ने सोमवार को बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में छापेमारी कर 14 लाख रुपये के ई-टिकट बरामद किए। इस दौरान ई-टिकट बुक करने के लिए रखे गए कई सामान भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने टाटानगर आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया है। पोस्ट में कालाबाजारी का केस दर्ज कर ई-टिकट बनाने की जांच शुरू हो गई है। कई टिकट फर्जी आईडी पर बनाए जाने की आशंका है। ये सामान किए गए जब्त : छापेमारी के दौरान टाटानगर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच ने लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, प्रिंटर तथा जाली पहचान पत्र समेत बैंक के पासबुक जब्त किए हैं। फर्जी आईडी प्रूफ पर बने दर्जनों ई-टिकट भी जब्त किए गए हैं।डेढ़ माह में चार गिरफ्तार : आरक्षित रेलवे टिकट व ई-टिकट की कालाबाजारी से जुड़े चार लोगों को आरपीएफ जवानों ने डेढ़ महीने में पकड़ा है। 17 अक्तूबर को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके सिंह ने जुगसलाई ग्वालापाड़ा में छापेमारी कर ई-टिकट का धंधा करने वाले सरताज गुल को ग्राहक बनकर पकड़ा था। इसी तरह के मामले में स्टेशन से अजय और दिनेश गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें