ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरई-बुक सत्यापन : आरडीडीई ने संयुक्त सचिव को भेजी रिपोर्ट

ई-बुक सत्यापन : आरडीडीई ने संयुक्त सचिव को भेजी रिपोर्ट

ई सर्विस बुक सत्यापन में सरकारी शिक्षकों को लगाने के मामले की जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) अरविंद विजय बिलुंग ने रांची स्थित संयुक्त शिक्षा सचिव कार्यालय को सौंप दी है। यह जानकारी...

ई-बुक सत्यापन : आरडीडीई ने संयुक्त सचिव को भेजी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 20 Jan 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम में ई सर्विस बुक सत्यापन में सरकारी शिक्षकों को लगाने के मामले की जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) अरविंद विजय बिलुंग ने रांची स्थित संयुक्त शिक्षा सचिव कार्यालय को सौंप दी है। यह जानकारी आरडीडीई ने खुद दी। आरडीडीई अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि जांच में शिकायतकर्ता के साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक का पक्ष भी शामिल किया गया। मालूम हो कि शिक्षक नेता रामनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री जनवंवाद में शिकायत कर आरोप लगाया था कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने नियमों की अवहेलना कर चार सरकारी शिक्षकों को उनके विद्यालय से हटाकर अपने कार्यालय में प्रतिनियोजित किया और करीब एक वर्ष तक उनसे विभागीय काम कराया। इस दौरान उनके वेतन मद में 25 लाख रुपये खर्च हुए। यह सरकारी राशि का दुरुपयोग है। ऐसे में डीएईस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस शिकायत के बाद ही संयुक्त शिक्षा सचिव ने आरडीडीई को पूरे मामले के जांच की जिम्मेदारी दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें