दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने पर उपायुक्त ने जताया सभी का आभार
पूर्वी सिंहभूम जिले में दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला वासियों का आभार जताया। प्रशासनिक तैयारियों और समुदाय के सहयोग से सभी आयोजन सफल रहे। उन्होंने...

पूर्वी सिंहभूम जिले में दुर्गा पूजा का समापन पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण संपन्न होने पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला वासियों का आभार जताया है। प्रतिमा विसर्जन सहित संपूर्ण आयोजन प्रशासनिक तैयारियों एवं सामुदायिक सहयोग के कारण सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पूजा समितियों, केंद्रीय शांति समिति, एडीआरएफ टीम, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, नियुक्त दण्डाधिकारियों सहित समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस बल एवं जिला के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के सफल संचालन में केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों, पूजा समितियों, स्वयंसेवकों एवं मीडिया की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
सभी ने परस्पर सहयोग, अनुशासन एवं सौहार्द का परिचय दिया, जिसके कारण जिले में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने विशेष रूप से विभिन्न पूजा समितियों का आभार जताया, जिन्होंने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भीड़-प्रबंधन, विसर्जन-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण में सहयोग दिया। साथ ही, एडीआरएफ व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों ने घाटों व प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया और जिला पुलिस बल ने सतर्कता व तत्परता के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की। अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था को लेकर किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी के आपसी समन्वय, अनुशासन एवं सहयोग से दुर्गा पूजा एवं विसर्जन का सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण आयोजन सम्भव हो पाया, जो जिले की सामूहिक एकजुटता और संस्कृति की पहचान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




