DRM Tarun Huria Inspects Tata Nagar Railway Station Issues Cleanliness Directives टाटानगर के जीआरपी कार्यालय के ऊपर गंदगी देख भड़के डीआरएम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDRM Tarun Huria Inspects Tata Nagar Railway Station Issues Cleanliness Directives

टाटानगर के जीआरपी कार्यालय के ऊपर गंदगी देख भड़के डीआरएम

चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म नंबर पांच की लंबाई बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 9 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
टाटानगर के जीआरपी कार्यालय के ऊपर गंदगी देख भड़के डीआरएम

चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश जारी किए। डीआरएम सुबह 7 बजे ही टाटानगर स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण कार्य में जुट गए। इस दौरान डीआरएम की नजर जीआरपी कार्यालय की छत पर फैली गंदगी पर पड़ी। गंदगी देख वे नाराज हो गए और तुरंत सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि स्टेशन परिसर की स्वच्छता और रखरखाव में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टाटानगर स्टेशन का करीब दो घंटे तक निरीक्षण करने के बाद डीआरएम तरुण हुरिया ने रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिए और फिर रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से रवाना हो गए। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर पांच की लंबाई 20 मीटर बढ़ाने का आदेश दिया, ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों को ठहराव में कोई समस्या न हो। इसके अलावा स्टेशन पर बन रहे नए फुटओवर ब्रिज का भी जायजा लिया और काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर बनने वाले नए एस्केलेटर का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।