ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडीआरएम का आदेश, ट्रेनों के एसी कोच से हटेंगे कंबल-पर्दे

डीआरएम का आदेश, ट्रेनों के एसी कोच से हटेंगे कंबल-पर्दे

कोरोना से बचाव के लिए टाटानगर व राउरकेला से खुलने वाली सभी ट्रेनों के एसी कोच से कंबल-पर्दे को हटाने का आदेश चक्रधरपुर के डीआरएम वीके साहू ने दिया...

डीआरएम का आदेश, ट्रेनों के एसी कोच से हटेंगे कंबल-पर्दे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 15 Mar 2020 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचाव के लिए टाटानगर व राउरकेला से खुलने वाली सभी ट्रेनों के एसी कोच से कंबल-पर्दे को हटाने का आदेश चक्रधरपुर के डीआरएम वीके साहू ने दिया है। दूसरी ओर, रेलवे कॉलोनियों में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने का आदेश आरपीएफ सीनियर कमांडेंट को दिया। रेलवे वाटर फिल्टर हाउस और ओवरहेड वाटर टैंक पर सुरक्षा के तहत आरपीएफ जवानों को नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। सीनियर डीईएन से कहा कि रेलवे कॉलोनियों में सिर्फ एक प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था करें। डीआरएम ने कहा कि रेलवे वायरस का संक्रमण रोकने को तैयार है। उन्होंने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सोमवार से कार्यालय के काम को ई-ऑफिस के तहत घर से निपटाने का अभियान शुरू करें। यात्रियों के संपर्क में रहने वाले रेल कर्मचारियों को मास्कयुक्त किया जाए। मेंस कांग्रेस नेता शशि मिश्रा के अनुसार, डीआरएम ने महिला समितियों की मदद से मास्क और सेनिटाइजर बनाने पर जोर दिया है। यात्री सुरक्षा में ट्रेनों की कोच हेंडल, बेसिन और टॉयलेट में सेनिटाइजर लगाने के साथ सीट के नीचे लगातार छिड़काव का सुझाव दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें