ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसाउथ प्वाइंट स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता

साउथ प्वाइंट स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता

साउथ प्वाइंट स्कूल प्रांगण में शनिवार को आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पटमदा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं तक...

साउथ प्वाइंट स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

साउथ प्वाइंट स्कूल प्रांगण में शनिवार को आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पटमदा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं तक के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विद्युत वरण महतो, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, जिला परिषद प्रदीप बेसरा, कार्यक्रम संयोजक बिमल जालान, अमिताभ सेनापति, शिव प्रकाश शर्मा, विद्यालय के प्रिंसिपल अरूण सिंह, ग्राम प्रधान बेलु सिंह, बासु मंडल शामिल हुए।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण परीक्षा के समय तनाव में रहने वाले विद्यार्थी अब इसे एक उत्सव की तरह ले रहे हैं। स्वागत भाषण विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अमिताभ सेनापति ने दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनाव को कम करना था। सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर इसे आयोजित किया गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें