ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के लिए डीपीआर बननी शुरू

कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के लिए डीपीआर बननी शुरू

कोल्हान विश्वविद्यालय में नये प्रशासनिक भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के मेन गेट की री-मॉडलिंग होगी तो परिसर में सौदर्यींकरण का काम...

कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के लिए डीपीआर बननी शुरू
Center,JamshedpurFri, 02 Jun 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय में नये प्रशासनिक भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के मेन गेट की री-मॉडलिंग होगी तो परिसर में सौदर्यींकरण का काम होगा। 1.25 करोड़ विवि परिसर को दिया जायेगा पार्क का रूप : सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर हो चुका है। करीब 1.25 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय परिसर को पार्क का रूप देते हुए सजाया जाएगा। इसमें पेड़-पौधे, बैठने की जगह समेत अन्य सुविधाएं होंगी। प्रशासनिक भवन के लिए जमीन का निरीक्षण : विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के लिए सीसीडीसी डा.जेपी मिश्र, विश्वविद्यालय अभियंता शशांक कुमार, मैक्स एसोसिएट के आर्किटेक्ट एम शहनावज एवं एमएस मल्लिक ने जमीन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के विकास के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे कि विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास हो सके। बिल्डिंग कमेटी की बैठक में होगा फैसला : सीसीडीसी डा.जेपी मिश्र ने कहा कि नए प्रशासनिक भवन के लिए जमीन का निरीक्षण किया गया है। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। पूरे प्रोजेक्ट को कोल्हान विश्वविद्यालय की बिल्डिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें