ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदहेज के लिए छह माह में घर से निकाला

दहेज के लिए छह माह में घर से निकाला

आजादनगर पुलिस ने दहेज के लिए मात्र छह माह में ही घर से निकाल देने का मामला आजानगर रोड नंबर 6 मोहम्डन लाइन निवासी नगमा फिरदौस खानम के बयान पर थाने में दर्ज किया है। मामले में आरोपी ओल्ड पुरूलिया...

दहेज के लिए छह माह में घर से निकाला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 06 Jul 2017 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादनगर पुलिस ने दहेज के लिए मात्र छह माह में ही घर से निकाल देने का मामला आजानगर रोड नंबर 6 मोहम्डन लाइन निवासी नगमा फिरदौस खानम के बयान पर थाने में दर्ज किया है। मामले में आरोपी ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 16 निवासी पति तौफा खान उर्फ बंटी, ससुर अब्दुल हाफिज, सास रौशन आरा, ननद जसवीर खान और तबस्सुम खान उर्फ निक्की को बनाया गया है। नगमा का कहना है कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2016 को हुई थी। शादी के समय परिवार के लोगों ने नकद 3 लाख रुपये और ढाई लाख के जेवर दिए थे। शादी के बाद वह ससुराल गयी। कुछ दिनों के बाद से ही परिवार के लोग दहेज के रूप में और 5 लाख रुपये और बुलेट की मांग करने लगे। इस बीच मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। नगमा ने बताया कि रुपये लाकर नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसके सारे जेवर को छीन लिए। 18 जून को ससुराल के लोगों ने मारपीट करने के बाद बाहर निकाल दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें