Double Murder Linked to Witchcraft Beliefs in Gumla District गुमला में दो महिलाओं की हत्या पूरे समाज के मुंह पर तमाचा है : सुनील आनंद, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDouble Murder Linked to Witchcraft Beliefs in Gumla District

गुमला में दो महिलाओं की हत्या पूरे समाज के मुंह पर तमाचा है : सुनील आनंद

जमशेदपुर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने गदरा में एक सभा का आयोजन किया। गुमला जिले में डायन बिसाही के कारण मां-बेटी की टांगी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या समाज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
गुमला में दो महिलाओं की हत्या पूरे समाज के मुंह पर तमाचा है : सुनील आनंद

जमशेदपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के ओर से एक तत्व सभा का आयोजन गदरा में किया गया। उसमें सुनील आनंद ने बताया कि गुमला जिले में डायन बिसाही को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला निवासी मां-बेटी की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया है कि हत्या के आरोपी गांव के ही कमलेश प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया अंधविश्वास प्रतीत होता है।सुनील आनंद ने कहा कि यह हत्या केवल गुमला जिले में दो महिलाओं की हत्या नहीं, बल्कि यह पूरे समाज के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है। आज भी हम इस अर्द्ध विकसित समाज में जी रहे हैं।बलि प्रथा, डायन प्रथा से आज भी समाज को जकड़ा हुआ है। हम लंबे-लंबे दावे कर रहे, परंतु अभी भी समाज में बली एवं ओझागुणी के चक्कर में लोग अपने को बर्बाद कर रहे हैं इसे समाप्त करने के लिए डायन प्रथा,बलि प्रथा ओझा गुनी से संबंधित अंधविश्वास की बात को वैज्ञानिक, व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर समझाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें