ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडॉक्टर ऑन लाइन : खानपान की गड़बड़ी से होती है याददाश्त की समस्या

डॉक्टर ऑन लाइन : खानपान की गड़बड़ी से होती है याददाश्त की समस्या

टाटा स्टील के कर्मचारियों से हेल्थ से जुड़े मुद्दों के लिए सीधे रू-ब-रू मासिक कार्यक्रम डॉक्टर ऑन लाइन में डॉ. निवेदिता मिश्रा ने कहा कि खानपान अच्छा नहीं होने से याददाश्त कम हो जाता है। कोक प्लांट...

डॉक्टर ऑन लाइन : खानपान की गड़बड़ी से होती है याददाश्त की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 28 Feb 2020 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के कर्मचारियों से हेल्थ से जुड़े मुद्दों के लिए सीधे रू-ब-रू मासिक कार्यक्रम डॉक्टर ऑन लाइन में डॉ. निवेदिता मिश्रा ने कहा कि खानपान अच्छा नहीं होने से याददाश्त कम हो जाता है। कोक प्लांट के पूर्व कमेटी मेंबर करम अली खान ने कोरोना वायरस से फैलनेवाली बीमारी से बचने के उपाय तथा टीएमएच में इसके इलाज होने पर सवाल पूछा। डॉ श्रीधर प्रधान ने जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है। इस पर अभी शोध जारी है। भारत में अब तक दो लोगों की मौत इसकी चपेट में आने से हुई है। इससे बचने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला मास्क पहनना चाहिए, साफ-सुथरा रहें, बाहरी चीजों से बच्चों को परहेज करें। टीएमएच के बाहर टेम्पो के जमावड़ा से परेशानी : टीएमएच के सामने वाहनों के जमावड़े से परेशानी का मुद्दा भी करमअली खान ने उठाया। उन्होंने कहा शाम में वाहनों के खड़ा रहने, टेम्पो के जमावड़े एव दुकानों की बढ़ती संख्या से रास्ता संकीर्ण हो जाता है। लोगों को परेशानी होती है। इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। डॉ प्रधान ने कहा कि यह चिंता का विषय है। मैनेजमेंट और प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जाएगी। नरेंद्र सिंह के सवाल पर डॉक्टर ने कहा कि इंफेक्शन से एक्जिमा होता है। सही इलाज होने पर यह मूल से समाप्त हो सकता है। घर के काम में हाथ बंटाएं नहीं होगा एकाकीपन : बढ़ते उम्र में बच्चों का माता-पिता से अलग होने के सवाल पर डॉक्टर प्रधान ने कहा कि शिक्षा या नौकरी की वजह से ऐसा होता है। इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है। घर में काम में हाथ बटाएं, बच्चों से लगातार संपर्क में रहें तो कुछ हद तक इस एकाकीपन से छूटकारा मिल सकता है। एनीमिया में रक्त चढाने पर होनेवाली दिक्कतों पर डॉक्टर ने कहा कि हरी सब्जी का सेवन करें। समय पर भोजन करें। सही समय पर इलाज कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें