ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरलीक पर न चलें, दायरे से बाहर निकलकर सोचें छात्र

लीक पर न चलें, दायरे से बाहर निकलकर सोचें छात्र

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार को बिष्टूपुर स्थित एक होटल में 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए निःशुल्क करियर कार्यशाला का आयोजन किया...

लीक पर न चलें, दायरे से बाहर निकलकर सोचें छात्र
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 May 2019 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार को बिष्टूपुर स्थित एक होटल में 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए निःशुल्क करियर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम उपस्थित लगभग 90 से अधिक बच्चों को बताया गया कि वे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रोफेशनल लाइफ के लिए अपना करियर कैसे चुनें। कार्यशाला का शुभारंभ वक्ताओं एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में वक्ता के रूप में कमिश्नर सेंट्रल टैक्स के आईआरएस अजय पांडेय, झारखंड हाईकोर्ट रांची के अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर संजीव वरसने, टाटा स्टील के फाइनांस व एकाउंट्स पदाधिकारी ज्योति प्रकाश, माउंट लिटरा जी स्कूल की प्रिंसिपल कविता अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल उपस्थित थे। वक्ताओं ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी खुद से भरोसा न हटने दें। पढ़ाई के किसी भी क्षेत्र को चुनने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है कि हमारी रुचि किस विषय में है। बनी बनाई लीक पर न चलें, जितना हो सके अपने दायरे से बाहर निकलकर सोचें। हमेशा अपनी सीमाओं से बाहर की सोचें। साथ ही कहा गया कि किसी भी लक्ष्य के लिए उस लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में कई छात्रों ने सवाल भी किये, जिसका जवाब वक्ताओं ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें