ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर15 सितंबर से दो अक्तूबर गांधीमय होगा जिला

15 सितंबर से दो अक्तूबर गांधीमय होगा जिला

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांधी विचारधारा और दर्शन पर प्रत्येक दिन कुछ न कुछ गतिविधि होगी। गांधी विचारधारा और दर्शन पर जिन लोगों ने कार्य किए हैं, उन्हें इससे जोड़ा जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त रविशंकर...

15 सितंबर से दो अक्तूबर गांधीमय होगा जिला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 17 Aug 2019 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांधी विचारधारा और दर्शन पर प्रत्येक दिन कुछ न कुछ गतिविधि होगी। गांधी विचारधारा और दर्शन पर जिन लोगों ने कार्य किए हैं, उन्हें इससे जोड़ा जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को दिया। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्यतापूर्वक आयोजित करने को लेकर समाहरणालय सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 23 अगस्त तक अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बनाकर दे दें कि उक्त अवधि में वे क्या-क्या करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साफ-सफाई, स्वच्छता एवं अस्पृश्यता पर बहुत काम किए थे इसलिए सभी को उनकी राह पर चलते हुए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे उनकी 150वीं जयंती पर हो रहे आयोजन को सफल बनाया जा सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से आयोजन को लेकर सुझाव भी मांगे गए। रेडक्रॉस के प्रतिनिधि ने बैठक में ही गतिविधियों की योजना पेश कर दी। बैठक में डीएफओ, डीडीसी, एडीसी, एनईपी निदेशक, डीआरडीए निदेशक, डीटीओ आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें