Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरDistrict Panchayat Officer Instructs on Plan Implementation via Video Conferencing

78 पंचायत ज्ञान केन्द्र तैयार, बीपीआरओ को उद्घाटन कराने का निर्देश

जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने सभी प्रखंडों के बीपीआरओ और समन्वयकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, पंचायत पुरस्कार और वित्त आयोग की...

78 पंचायत ज्ञान केन्द्र तैयार, बीपीआरओ को उद्घाटन कराने का निर्देश
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 Aug 2024 12:21 PM
हमें फॉलो करें

जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने सोमवार को सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) एवं प्रखंड समन्वयक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश दिये। पंचायत ज्ञान केंद्र अंतर्गत सभी 78 ग्राम पंचायतों में सामग्री खरीदारी कर ली गई है जिसे यथाशीघ्र स्थानीय जनप्रतिनिधि से उद्घाटन कराने का निर्देश दिया गया। बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से ही सभी प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव अपना अटेंडेंस बनाएंगे, इसे एक बार फिर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। पंचायत पुरस्कार हेतु डाटा इंट्री एवं प्रखंड स्तर से मूल्यांकन कर 13 अगस्त तक अभिप्रमाणित मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया। पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर प्राप्त 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च की स्थिति में अपेक्षित प्रगति लाने तथा चल रही योजनाओं को पोर्टल पर पूर्ण दिखाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पंचायत ज्ञान केंद्र अंतर्गत प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 17 अगस्त तक भेजने हेतु निदेशित किया गया।

जेम पोर्टल पर शत प्रतिशत प्राइमरी तथा सेकेंडरी यूजर के रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही •मनरेगा का ट्रेनिंग शिड्यूल तथा टीएमपी पोर्टल में प्रशिक्षण से पूर्व प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें