Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDistrict-Level Rabi Workshop Held to Enhance Farmers Income and Awareness

किसान समस्या लेकर आएं तो तत्काल निष्पादन करें : जिप अध्यक्ष

जिला कृषि कार्यालय में आयोजित जिलास्तरीय रबी कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने किसानों की आय वृद्धि के लिए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुवा ने विभिन्न फसलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन जिला कृषि कार्यालय सभागार, संयुक्त कृषि भवन, खासमहल, परसूडीह में शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि के लिए जो भी योजनाएं कृषि एवं संबद्ध विभाग की ओर से चलाई जा रही हैं, उससे सुयोग्य किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पदाधिकारियों के पास किसान अपनी समस्या लेकर जाते हैं, वे उसका त्वरित गति से निष्पादन करें और उनके संपर्क में रहें। उन्होने किसानों से अपील की कि कार्यशाला का लाभ लेते हुए योजनाओं को लेकर जागरूक बनें और लाभ उठाएं। इससे पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुवा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष खरीफ एवं रबी मौसम में कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों को जिले में उत्पादित विभिन्न फसल जैसे धान, दलहन, तिलहन, मोटे अनाज के आच्छादन एवं उत्पादन को बेहतर तकनीक अपनाकर कैसे बढ़ाया जाए। इसमें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कृषि विभाग अन्तर्गत एनएफएसएम कृषि यांत्रिकीकरण की योजना, बिरसा बीज वितरण की शत-प्रतिशत अनुदान की योजना, कुसुम योजना, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

किसानों में किया गया उपकरणों का वितरण

मौके पर पोटका के लाभुक किसान नितेश सिंहदेव को पावर वीडर, उत्तम कुमार सिंह एवं गौतम कुमार मंडल को पंपसेट का वितरण किया गया। किसानों को आत्मा अन्तर्गत संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया। कार्यशाला में एलडीएम संतोष कुमार के अलावा कृषि से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें