खो-खो में पोटका और चाकुलिया ने मारी बाजी
पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग में एमएस पोटका और बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गोहालडांगा ने जीत हासिल की। जूनियर वर्ग में रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल...

पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में पीपल्स एकेडमी न्यू बारीद्वारी में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग में एमएस पोटका और बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गोहालडांगा, चाकुलिया ने विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। जूनियर वर्ग में रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल, बहरागोड़ा (बालक) और पीएम श्री हाई स्कूल, खंडामौदा (बालिका) ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में पूर्वी सिंहभूम जिला एकादश टीम अलेक्सा (बालक) और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक उच्च विद्यालय, गोविंदपुर (बालिका) ने विजय पताका फहराई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दयाल सिंह मेहरा ने दिया। नेटबाल संघ अध्यक्ष अनिल चौबे, पीपल्स अकादमी के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे, बलदेव सिंह मेहरा, रामनाथ सिंह, शशि शर्मा, डोबो चाकिया, काजल सरदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।