ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआदित्यपुर में अक्षय पात्र से मात्र 800 रुपये में डायलिसिस शुरू

आदित्यपुर में अक्षय पात्र से मात्र 800 रुपये में डायलिसिस शुरू

आदित्यपुर -2 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल में शुक्रवार को अक्षय पात्र का उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य किडनी के लिए डायलिसिस करा रहे गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इससे पहले आचार्य सुधानंद झा ने...

आदित्यपुर में अक्षय पात्र से मात्र 800 रुपये में डायलिसिस शुरू
Center,JamshedpurSat, 27 May 2017 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर -2 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल में शुक्रवार को अक्षय पात्र का उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य किडनी के लिए डायलिसिस करा रहे गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इससे पहले आचार्य सुधानंद झा ने धार्मिक कार्यों को संपन्न कराया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ओपी आनंद ने बताया की खराब किडनी के मरीजों को प्रति सप्ताह दो से तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता है। साथ ही खून बनाने की दवा एरिथ्रोपोएटीन भी सप्ताह में दो बार लेनी पड़ती है। इसलिए प्रतिमाह डायलिसिस का खर्च करीब 5600 रुपये आ जाता है। गरीब मरीज इतना खर्च वहन नहीं कर पाते। ऐसे में 111 सेव लाइफ अस्पताल में लगाये गये अक्षय पात्र से मरीजों को डायलिसिस के लिए 1200-1400 रुपये की बजाय महज 800 रुपये देने होंगे। वहीं खून बनाने की दवा 700 रुपये की बजाय 400 रुपये में दी जाएगी। ऐसे में मरीज पर डायलिसिस का खर्च मात्र 3200 रुपये पड़ेगा। शेष 2400 रुपये अक्षय पात्र से दिये जायेंगे। मरीज यह मदद बार-बार ले सकते हैं। अक्षय पात्र का खर्च अस्पताल द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से लाभ लेकर डायलिसिस करा रहे गरीब मरीजों को इस अक्षय पात्र से जीवन रक्षक दवा खरीदने के लिए भी आर्थिक मदद की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता आनंद व डॉ. केके चितलांगीया ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें