ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशहर के 18 स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती

शहर के 18 स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती

रामनवमी जुलूस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 18 स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जुझार...

शहर के 18 स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 31 Mar 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रामनवमी जुलूस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 18 स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने निर्देश जारी किया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सर्विलांस ऑफिस में एक डॉक्टर और फॉर्मासिस्ट को भी तैनात किया गया है। जिन स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, उसमें स्वर्णरेखा घाट साकची, मानगो गांधी मैदान, मानगो चौक, सोनारी राम मंदिर, कपाली विसर्जन घाट, जुगसलाई रेलवे फाटक, साकची गोलचक्कर, खरकई पुल बिष्टुपुर, पुलिस नियंत्रण कक्ष साकची, कदमा रंकिणी मंदिर, एग्रिको चौक, बड़ौदा घाट जुगसलाई, गोलमुरी चौक, बारीडीह चौक, टेल्को चौक, परसुडीह चौक, भालुबासा चौक शामिल हैं। डॉ. सुभाष मोदी और फॉर्मासिस्ट ओपी ठाकुर को सर्विलांस कार्यालय में तैनात किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी जुलूस निकलने से लेकर 31 मार्च विसर्जन तक टीम की तैनाती रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें