ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्वाइन फ्लू, जापानी बुखार संदिग्ध मरीज से विभाग अलर्ट

स्वाइन फ्लू, जापानी बुखार संदिग्ध मरीज से विभाग अलर्ट

जमशेदपुर। शहर में इन दिनों स्वाइन फ्लू, जापानी बुखार और हर्पीस के संदिग्ध मरीज...

स्वाइन फ्लू, जापानी बुखार संदिग्ध मरीज से विभाग अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 18 Aug 2022 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। शहर में इन दिनों स्वाइन फ्लू, जापानी बुखार और हर्पीस के संदिग्ध मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला सर्विलांस विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज रही है, ताकि बीमारी की पुष्टि हो सके। हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। कोविड से ठीक हुए मरीजों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने से हर्पीज सिम्लेक्स वायरस होने की ज्यादा आशंका है। मंगलवार को इसके दो संदिग्ध मरीज मिले थे। सीएस डॉ. साहिर पाल ने बताया कि हर्पीज को लेकर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। सभी अस्पताल और नर्सिंग होम को पत्र लिखा गया है। बीमारी के लक्षण वाले मरीज इलाज को आते हैं तो सूचना सर्विलांस विभाग को दे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें