ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडीईओ ने लिपिकों को कहा-काम करना सीखें, वरना कार्रवाई

डीईओ ने लिपिकों को कहा-काम करना सीखें, वरना कार्रवाई

ई विद्यावाहिनी के तहत शिक्षकों व छात्रों के डाटा अपग्रेडेशन में पूर्वी सिंहभूम पिछड़ गया है। जानकारी के अनुसार, अबतक सिर्फ 10 प्रतिशत डाटा ही अपडेट हो पाया है। इस धीमी प्रक्रिया ने जिला शिक्षा...

डीईओ ने लिपिकों को कहा-काम करना सीखें, वरना कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 22 Nov 2018 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ई विद्यावाहिनी के तहत शिक्षकों व छात्रों के डाटा अपग्रेडेशन में पूर्वी सिंहभूम पिछड़ गया है। जानकारी के अनुसार, अबतक सिर्फ 10 प्रतिशत डाटा ही अपडेट हो पाया है। इस धीमी प्रक्रिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को चिंता में डाल दिया है। इसमें तेजी लाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने हाईस्कूलों में कार्यरत लिपिकों को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई। इस दौरान कुल 60 लिपिकों को ई विद्यावाहिनी योजना के तहत किस प्रकार टैबलेट के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के 4 वर्षों का डाटा अपडेट करना है, इसकी जानकारी दी गई। हालांकि इस प्रशिक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि लिपिकों को कंप्यूटर व टैबलेट चलाने ही नहीं आता है। इससे नाराज जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में कंप्यूटर का ज्ञान सभी लिपिक के लिए आवश्यक है। ऐसे में जिसे इसकी जानकारी नहीं है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लिपिक या तो कंप्यूटर चलाना सीख लें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हम सभी को डाटा अपग्रेडेशन के काम को चैलेंज के रूप मे लेना चाहिए। तभी हम समय पर लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें