ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में काला बिल्ला लगाकर बोनस के लिए प्रदर्शन

रेलवे में काला बिल्ला लगाकर बोनस के लिए प्रदर्शन

लोको पायलट और गार्ड समेत विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने बोनस की मांग पर बुधवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन व ड्यूटी...

रेलवे में काला बिल्ला लगाकर बोनस के लिए प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 21 Oct 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लोको पायलट और गार्ड समेत विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने बोनस की मांग पर बुधवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन व ड्यूटी किया। इस दौरान रेलवे बोर्ड की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी हुई। टाटानगर स्टेशन के गार्ड-क्रू लॉबी के समक्ष प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के सदस्य भी शमिल हुए। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव पारस कुमार ने कहा कि 41 वर्षों में पहली बार नवरात्र शुरू होने के बाद भी उत्पादकता बोनस पर निर्णय नहीं हुआ है। मेंस यूनियन रनिंग शाखा के सचिव एमके सिंह ने कहा कि बोनस रेलकर्मियों का अधिकार है। रेलवे में दो वर्षों से बोनस राशि बढ़ाने की मांग उठ रही है। 2020 में अबतक बोनस जारी न होना आश्चर्यजनक है। इधर, एसबीकेयू के संयोजक निक्शन कुमार के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने बोनस की मांग पर काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध प्रकट करते हुए न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड, सीटीआरसी व इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि रेलवे में चतुर्थ व तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को अप्रैल से मार्च तक एक वित्तीय वर्ष का उत्पादकता लिंक्ड बोनस देने का प्रावधान पुराना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें