Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरDemand to Rename Tatanagar-Jaynagar Train as Janaknandini Express

टाटा-जयनगर ट्रेन का नाम जनकनंदिनी एक्सप्रेस करे रेलवे

जमशेदपुर। टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन जनकनंदिनी एक्सप्रेस नाम दें। मिथिला रेल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 Aug 2024 05:12 PM
share Share

जमशेदपुर। टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन जनकनंदिनी एक्सप्रेस का नाम दिया जाए। मिथिला रेल संघर्ष समिति के ज्योति मिश्रा, किरण झा, माला चौधरी, रश्मि चौधरी, रूबी झा, आकाश मिश्रा, बिनोद झा, अखिलेश झा, प्रवीण ठाकुर व अन्य ने सांसद विद्युतवरण महतो व टाटानगर एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को ज्ञापन देकर यह मांग उठाई है। हालांकि सांसद ने इसे विद्यापति एक्सप्रेस नाम देने की बात कही। इससे पूर्व मिथिला रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सांसद एवं रेलवे एरिया मैनेजर के साथ ट्रेन के चालक-गार्ड और टीटीई को चंदन लगाकर मिथिला पाग पहनाया गया। मिथिलावासी महिलाओं व पुरुषों ने ढोल के साथ स्टेशन पर लड्डू बांटकर फूलों से सजी ट्रेन को रवाना कराया। ज्योति मिश्रा ने कहा कि मिथिलावासियों की डेढ़ दशक पुरानी मांग को मंजूर कर रेलवे ने कोल्हान के तीन लाख से ज्यादा आबादी समेत झारखंड के मुरी रांची, धनबाद, बोकारो समेत अन्य जिला के मिथिलावासियों को आवागमन की नई सुविधा दी है। मिथिलावासियों ने जयनगर ट्रेन के लिए जमशेदपुर के सांसद और टाटानगर के एरिया मैनेजर के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें