Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDemand for Vande Bharat Train Route via Dalton Ganj and Garhwa Road
टाटा-वाराणसी वंदे भारत को डाल्टनगंज होकर चलाने की उठी मांग
जमशेदपुर के सांसद विष्णू दयाल राम ने टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को डाल्टनगंज और गढवा रोड होकर चलाने की मांग की है। उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है, ताकि क्षेत्र के...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 24 March 2025 11:30 AM

जमशेदपुर। टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को डाल्टनगंज व गढवा रोड होकर चलाने की मांग पलामू के सासंद विष्णू दयाल राम ने उठाया है। उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। मालूम हो कि, टाटानगर से वाराणसी के लिए स्लीपर मॉडल की वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। दक्षिण पूर्व जोन वंदे भारत के मुद्दे पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन ट्रेन के मार्ग और ठहराव को लेकर जनप्रतिनिधियों की मांग रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड तक पहुंचने लगी ताकि उनके क्षेत्र के यात्रियों को भी टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।