आंवलाजोडी व गोरुमहिसानी स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र खोलने की उठी मांग
जमशेदपुर के टाटानगर बादामपहाड़ रेलमार्ग पर आंवलाजोडी और गोरुमहिसानी स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र खोलने की मांग की गई है। पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने...
जमशेदपुर। टाटानगर बादामपहाड़ रेलमार्ग स्थित आंवलाजोडी और गोरुमहिसानी स्टेशनों पर आरक्षण केंद्र खोलने की मांग एक बार फिर उठी है। पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति ने यात्री सुविधा में आरक्षण केंद्र खोलने की मांग पर दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के नाम स्टेशन मास्टर कमल किशोर सिंह को ज्ञापन सौंपा है। पूर्व विधायक ने कहा कि शालीमार और राउरकेला के लिए एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने के बाद से यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत हो रही है। आंवलाजोडी स्टेशन पर आरक्षण केंद्र खोलने का रेलवे ने आश्वासन दिया था लेकिन पहल नहीं की गई जबकि आरक्षित टिकट बुक करने की मशीन उपलब्ध है। उन्होंने आंवलाजोडी स्टेशन पर प्लेटफार्म निर्माण करने के साथ फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।