रेलवे का मल्टी ट्रेनिंग सेंटर नहीं हुआ तैयार
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनी ट्रेनिंग सेंटर समय पर तैयार नहीं हो पाया है। ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यह सेंटर रेलवे...
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे के बागबेड़ा में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनी ट्रेनिंग सेंटर समय से तैयार नहीं हुआ। रविवार को ओबीसी रेल कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व जोन के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने मल्टी ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि मल्टी ट्रेनिंग सेंटर बनने से रेल कर्मचारियों को कार्य में गुणात्मक सुधार का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे रेलवे में ढाई करोड़ से मल्टी ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण जनवरी 2025 तक होना था लेकिन कार्य मई तक होने की उम्मीद है, क्योंकि कार्यस्थल में चोरी बड़ी समस्या है जबकि रात ड्यूटी कर्मचारियों से कई बार लूट का प्रयास हुआ है। निरीक्षण में अर्जुन साव, आशीष कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार व कर्मचारी संघ के अन्य सदस्य शामिल थे। महासचिव के अनुसार, मल्टी डिसीप्लिनी ट्रेनिंग सेंटर की स्थिति से गार्डेनरीच को अवगत कराया जाएगा ताकि जल्द काम हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।