छुट्टी होने से बाजार में भीड़ हुई कम
जमशेदपुर में सर्दी की छुट्टियों के कारण लोग गांव या घूमने चले गए हैं, जिससे बाजार में भीड़ कम हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि 22 दिसंबर के बाद से खरीदारी में कमी आई है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 05:02 PM

जमशेदपुर । स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां होने के बाद से लोग गांव या घूमने दूसरी जगह पर गए हैं। ऐसे में बाजार में लोगों की भीड़ कम पहुंच रही है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले 22 दिसंबर के बाद से अधिकतर स्कूलों में छुट्टियां हो गई थी जिसके बाद से लोगों का अब बाजार में आना काम हो गया है। ऐसे में व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। दुकानदारों का मानना है कि अब जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद से ही फिर से खरीदारी बढ़ेगी। यह भी बताया कि बाजार में अब लग्न की भी खरीदारी नहीं हो रही है इसलिए भी बाजार में सन्नाटा जैसा माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।