सोनारी में दो लोगों पर जानलेवा हमला
सोनारी थाना क्षेत्र की कपाली बस्ती में धावा बोलकर दर्जन भर लोगों ने सोमवार शाम सुमित सिंह और अभय गोप को तलवार व भुजाली से मारकर जख्मी कर...

सोनारी थाना क्षेत्र की कपाली बस्ती में धावा बोलकर दर्जन भर लोगों ने सोमवार शाम सुमित सिंह और अभय गोप को तलवार व भुजाली से मारकर जख्मी कर दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। परिजन खून से लथपथ सुमित सिंह व अभय गोप को लेकर सोनारी थाना पहुंचे थे। इससे पुलिस ने दोनों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे थाने में पूछताछ की जा रही है।
जख्मी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कपाली बस्ती रोड पर गणेश भुइयां अवैध शराब की दुकान चलाता है। रविवार को उसके अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी हुई थी। इससे गणेश भुइयां को सुमित सिंह और अभय गोप पर छापेमारी कराने का संदेह हो गया। संदेह पर गणेश भुइयां, राधे भुइयां, काला सोना भुइयां, सावन भुइयां, सीताराम भुइयां, बलराम भुइयां, संजय नायक,सिकम भुइयां, नींबलाल भुइंया ने शाम पांच बजे घर के पास ताश खेल रहे सुमित सिंह व अभय गोप पर हमला कर दिया था। दोनों को भागने का भी असवर नहीं मिला। भीड़ एक साथ तलवार व भुजाली से हमला कर गाली दे रही थी कि छापेमारी कराने का अंजाम भुगतो। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। देर रात तक किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया था।
