ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसोशल डिस्टेंस के लिए तीनों निकायों को डीसी ने दिया निर्देश

सोशल डिस्टेंस के लिए तीनों निकायों को डीसी ने दिया निर्देश

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को सब्जी बाजार में लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन को लेकर चिंता प्रकट की। तीनों निकाय को सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए निर्देश...

सोशल डिस्टेंस के लिए तीनों निकायों को डीसी ने दिया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 29 Mar 2020 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को सब्जी बाजार में लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन को लेकर चिंता प्रकट की। तीनों निकाय को सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से न निकलें। जरूरी काम से निकलने और सब्जी बाजार में खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें। इसे लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। इस मे सहयोग करे। उपायुक्त ने तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत में दो या तीन पार्क अथवा बड़े मैदान को चिन्हित कर वहां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मार्किंग करें। सब्जी बाजार वहां लगाना भी सुनिश्चित करें। निकाय की ओर से चिन्हित स्थानों पर ही सब्जी मंडी या बाजार लगाई जाएगी। डीसी ने कहा कि वैसे स्थानों पर, जहां सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं हो पा रहा है, वहां तत्काल प्रभाव से सब्जी बाजार लगाना अगले आदेश तक प्रतिबंधित है। उपायुक्त ने तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन स्थानों पर सब्जी बाजार लगाए जाएं, वहां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। साथ ही वहां पुलिस बल की तैनाती और माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया जाए। डीसी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को हरी सब्जी के लिए परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन खुले और बड़े स्थानों पर सब्जी बाजार लगाने का प्रयास कर रहा है, जहां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें