उपायुक्त (डीसी) रविशंकर शुक्ला ने पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर पथ प्रमंडल के निर्माण कार्यों की समीक्षा गुरुवार को अपने कार्यालय में की। समीक्षा में उपायुक्त ने विभाग के कार्यों में अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं पायी। सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। परंतु पथ प्रमंडल द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके आलोक में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता (ईई)नर्मदेश्वर सहाय से स्पष्टीकरण मांगा है। कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि भू अर्जन विभाग द्वारा रैयतों की जमीन अधिग्रहण के एवज में राशि का भुगतान नहीं करने के कारण निर्माण कार्य बाधित है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह डीटीओ दिनेश रंजन को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा सहित पथ प्रमंडल के अन्य इंजीनियर उपस्थित थे।
अगली स्टोरी