ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसाइबर अपराधियों ने पीएनबी के ग्राहक से तीन लाख रुपये उड़ाए

साइबर अपराधियों ने पीएनबी के ग्राहक से तीन लाख रुपये उड़ाए

ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक की एफडी (फिक्स्ड डिपोजिट) को तोड़कर उसे एटीएम कार्ड के जरिए निकाल लिया। इसका पता ग्राहक को तब चला, जब वे पैसे निकालने...

साइबर अपराधियों ने पीएनबी के ग्राहक से तीन लाख रुपये उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 12 Dec 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक की एफडी (फिक्स्ड डिपोजिट) को तोड़कर उसे एटीएम कार्ड के जरिए निकाल लिया। इसका पता ग्राहक को तब चला, जब वे पैसे निकालने गए। फिक्स्ड डिपोजिट राशि तीन लाख रुपये थी। ठगों ने उनके बचत खाते से 11 हजार 680 रुपये भी निकाले हैं। पीड़ित का नाम गोविंदपुर निवासी रामनाथ शर्मा है, जो रेलवे के कर्मचारी हैं। उन्होंने इस मामले में कोर्ट शिकायतवाद के आधार पर बिष्टूपुर थाने में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पीएनबी के बिष्टूपुर शाखा प्रबंधक को आरोपी बनाया है। रामनाथ के अनुसार शुगर के चलते उनका पैर कट गया। उन्होंने 22 अक्तूबर 2018 को पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुलवाया, जिसमें तीन लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट किया। इसकी मैच्यूरिटी 22 अक्तूबर 2019 को होनी थी। उसी बैंक में उनका बचत खाता भी है, जिसमें 11 हजार 687 रुपये थे। उन्होंने कभी एटीएम के लिए आवेदन नहीं दिया। उन्हें कोई एटीएम कार्ड भी कभी नहीं मिला। अपने खाते से जो भी राशि की निकासी उन्होंने बैंक से की, वह चेक के माध्यम से की। 20 सितंबर 2019 को उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। अपनी बेटी सुमित्रा देवी को साथ लेकर वे पंजाब नेशनल बैंक बिष्टूपुर पहुंचे। जब रुपये निकालने के लिए चेक जमा किया तो पता चला कि उनके खाते में महज 9 रुपये 72 पैसे हैं। जब उन्होंने बैंक पासबुक पर स्टेटमेंट एंट्री कराया तो पता चला कि एटीएम के जरिए उनके खाते से कुल 3 लाख 11687 रुपये निकाल लिए गए हैं। वे शिकायत करने जब बैंक के अधिकारियों, शाखा प्रबंधक से मिलने गए तो उनलोगों ने उनके और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। उनका आरोप था कि प्रमाण पत्र देकर फिक्स्ड डिपॉजिट को तुड़वाया था, जबकि मूल प्रमाणपत्र उनके पास ही हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें