जमशेदपुर संवाददाता।
एमजीएम के डिमना चौक स्थित सिंडिकेट बैंक की एटीएम में आये एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उनके एकाउंट से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुरूलिया उदयपुर के रहने वाले कालीचरण रजवाड़ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। वे दो दिन पूर्व जमशेदपुर आए थे। रुपए की निकासी करने सिंडिकेट बैंक की एटीएम में गए। बार-बार पिन कोड डायल करने के बाद भी रुपये नहीं निकलने पर परेशान होकर पीछे खड़े युवक से मदद मांगी। युवक ने चालाकी से कालीचरण रजवाड़ का एटीएम कार्ड बदल दिया। 27 दिसंबर दोपहर 12.50 बजे कालीचरण के मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने पर वे परेशान होकर पुलिस से शिकायत की।