ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसाइबर ठग ने बैंक खाते से 51 हजार रुपये निकाले

साइबर ठग ने बैंक खाते से 51 हजार रुपये निकाले

गूगल पर फ्लिपकार्ट के फर्जी नंबर से साइबर ठगों ने मानगो की रहने वाली विनीता के खाते से 51 हजार रुपये निकाल लिये। विनीता ने 29 जून को फ्लिपकार्ट से कपड़े मंगवाए...

साइबर ठग ने बैंक खाते से 51 हजार रुपये निकाले
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 12 Jul 2019 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल पर फ्लिपकार्ट के फर्जी नंबर से साइबर ठगों ने मानगो की रहने वाली विनीता के खाते से 51 हजार रुपये निकाल लिये। विनीता ने 29 जून को फ्लिपकार्ट से कपड़े मंगवाए थे। उसी की शिकायत करने के लिए उसने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर देखा और फोन किया। फोन साइबर ठग ने उठाया था। विनिता उसकी बातों में आ गयी। ठग ने विनीता को एनी एप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद उसके खाते से कई बार में 51 हजार रुपये की निकासी हो गई। इसके बाद मामला साइबर थाने और बैंक तक पहुंचने पर 18 हजार रुपये ऑनलाइन वापस करवाए गए है। बाकी रुपये भी वापस कराने का प्रयास साइबर थाना और बैंक की ओर से चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें