ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकाशीडीह हाई स्कूल के केजी दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

काशीडीह हाई स्कूल के केजी दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

काशीडीह हाई स्कूल के केजी दिवस समारोह का आयोजन रविवार को कुड़ी मोहंती सभागार में किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपक कामथ (टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस...

काशीडीह हाई स्कूल के केजी दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 06 Feb 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता

काशीडीह हाई स्कूल के केजी दिवस समारोह का आयोजन रविवार को कुड़ी मोहंती सभागार में किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपक कामथ (टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस के सीईओ), जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मेडॉन, प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसेफ, उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे, संयोजिका रीता मिश्रा ने किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

बच्चों ने अनेकता में एकता एवं सैनिकों की जीवनी से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा कई रोचक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान, कोरोना जागरूकता, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि दीपक कामथ ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें