होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़, यात्री परेशान
होली के त्योहार पर बिहार जाने के लिए ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं, जिससे यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। कई ट्रेनें देर से आ...

होली ´पर घर जाने के लिए ट्रेनों और बसों में भीड़ उमड़ने लगी है। टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली नहीं होने से लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। शनिवार को टाटा–बक्सर और टाटा–छपरा एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही। ट्रेन की बोगियों में पैर रखने तक की जगह तक नहीं थी। इसके अलावा शाम 6.10 बजे टाटानगर पहुंचने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी पांच घंटे देर से आई, लेकिन इसमें भी भीड़ कम नहीं थी। जिन यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिला, वे किसी तरह ट्रेन में चढ़कर सफर करते दिखे। कई लोग अपने परिवार के साथ जनरल डिब्बों में सफर करने को मजबूर नजर आए। सीट न मिलने के कारण यात्री दरवाजों और गलियारों में खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। खासकर वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों पर बढ़ा दबाव
बिहार जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग काफी लंबी हो गई है। टाटा–बक्सर एक्सप्रेस में 13 मार्च के लिए 100 से ज्यादा वेटिंग है, जबकि साउथ बिहार एक्सप्रेस में स्लीपर बुकिंग पूरी तरह बंद हो चुकी है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्री अब बसों का रुख कर रहे हैं, जिससे बस स्टैंड पर भी भीड़ बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।