जमशेदपुर। यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर स्टेशन से शुक्रवार को यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक स्लीपर व एक थर्ड एसी कोच अतिरिक्त लगा है ताकि वेटिंग टिकट के यात्रियों को दोनों ट्रेनों में सीट मिल सके। टाटानगर से छपरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त एक स्लीपर व एक जनरल कोच लगाया गया है। टाटा-छपरा एक्सप्रेस में होली और विवाह की भीड़ के कारण 29 मार्च तक दोनों अतिरिक्त कोच लगते रहेंगे। जबकि टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन में प्रति सप्ताह वेटिंग के तहत अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश दक्षिण-पूर्व जोन व चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय से यह आदेश आता है। एर्नाकुलम की ट्रेन में भी भीड़ के कारण अतिरिक्त कोच लगाना पड़ रहा है।
अगली स्टोरी