बजट के विरोध में सीपीएम ने पीएम का पुतला जलाया
पटमदा, संवाददाता आम बजट के विरोध में सोमवार को बोड़ाम में सीपीएम की लोकल...

पटमदा, संवाददाता
आम बजट के विरोध में सोमवार को बोड़ाम में सीपीएम की लोकल कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया। जिला सचिव कॉमरेड लोटन दास ने नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में जनता को राहत देने के बजाय देश के सारे सरकारी उपक्रमों को निजीकरण का रास्ता तैयार किया गया है। रेल, सड़क, गैस, प्राकृतिक गैस, एयरपोर्ट, बैंक व एलआईसी सभी सरकारी उपक्रम कॉरपोरेट के हाथों में चला जायेगा। इससे देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। इसके खिलाफ सीपीएम पूरे देश के किसान, मजदूर, आम जनता को एकत्रित कर आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में गुरुपद महतो, माणिक महतो, हाबु महतो, डमन महतो, कालीपद, सुनील, परीक्षित, बिहारी, हीरू आशीष, सुमिता, पुष्पो, सुमित्रा, नियति, सुविता, झुरीवाला आदि उपस्थित थे ।
