Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCourt Issues Show Cause Notice to Kadma Police Station Chief for Failing to Present Witnesses in 2019 Assault Case

कदमा थाना प्रभारी को शो कॉज

जमशेदपुर। कदमा थाना प्रभारी को कोर्ट ने शो कॉज किया है। मारपीट के एक

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 3 Oct 2024 08:49 PM
share Share

जमशेदपुर। कदमा थाना प्रभारी को कोर्ट ने शोकॉज किया है। मारपीट के मामले में वर्ष 2019 से अबतक पांच वर्ष में एक भी गवाह पेश नहीं हुए। अदालत थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से बार-बार सूचित करती रही कि वे गवाहों को अदालत में पेश करें। लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। अदालत ने थाना प्रभारी के खिलाफ शोकॉज करते हुए सशरीर अदालत में उपस्थित होकर जवाब मांगा था। इसपर भी न थाना प्रभारी कोर्ट में उपस्थित हुए और न ही जबाव दिया। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एसएसपी को पत्र लिखकर थानेदार के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई एडीजे-2 आभाष वर्मा की अदालत कर रही है। उल्लेखनीय है कि कदमा थाने में दर्ज जानलेवा हमले के मामले में गवाह अविनाश उपाध्याय, कुणाल साव, शिवम घोष, कमलेश उपाध्याय हैं। अविनाश उपाध्याय ने 11 फरवरी 2019 को एफआईआर दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें