रूसी मोदी की प्रेरणा से बनी देश की सफल चित्रकार
राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं माधुरी भादुड़ी अचानक सफल चित्रकार बन गईं और आज देश के सबसे सफल आर्टिस्ट में उनकी गिनती होती...
राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं माधुरी भादुड़ी अचानक सफल चित्रकार बन गईं और आज देश के सबसे सफल आर्टिस्ट में उनकी गिनती होती है। माधुरी भी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित आर्टन इन इंडस्ट्रीज कार्यक्रम अपनी पेंटिंग से दर्शकों की वाहवाही बंटोर रही हैं। बातचीत में कहतीं हैं कि झारखंड में कला व कलाकारों को बढ़ावा देने का बहुत स्कोर है, क्योंकि यहां का लैंडस्कैप शानदार है। जरूरत है, यहां के कलाकारों को मंच देने की। खिलाड़ी से अचानक चित्रकार बनने के सवाल पर बोलीं-स्कूल में पेंटिंग करती थी, लेकिन परिवार बैडमिंटन से जुड़ा था। धीरे-धीरे पेंटिंग को प्रोत्साहित किया गया तो आर्टिस्ट बन गई, इसमें रूसी मोदी जैसी हस्तियों की भी भूमिका है, क्योंकि रूसी मोदी ने भी एक बार उनकी पेंटिंग को सराहा था।
