ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमोबाइल की रोशनी में होती है स्टेशन पर कोरोना जांच

मोबाइल की रोशनी में होती है स्टेशन पर कोरोना जांच

जिला के स्वास्थ्य कर्मचारी टाटानगर स्टेशन पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में यात्रियों की कोरोना जांच करते...

मोबाइल की रोशनी में होती है स्टेशन पर कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 30 Jul 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला के स्वास्थ्य कर्मचारी टाटानगर स्टेशन पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में यात्रियों की कोरोना जांच करते हैं। जांच के दौरान यात्रियों का ब्योरा दर्ज करने के लिए एक स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल से रोशनी दिखाता है तो दूसरा जानकारी दर्ज करता है, जबकि 25 जुलाई को स्टेशन निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने जांच टेबल पर अंधेरा देखकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपलब्ध रेल अधिकारियों को जांच टेबल पर रोशनी की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया था। लेकिन चार दिनों बाद भी रेलवे ने जांच टेबल पर रोशनी की व्यवस्था नहीं की। सूचना के अनुसार स्टेशन ड्यूटी अधिकारियों ने रेलवे बिजली विभाग के सुपरवाइजर को प्लेटफार्म नंबर एक पर जांच टेबल के पास रोशनी की व्यवस्था करने का आदेश दिया था। लेकिन रेलवे बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और स्वास्थ्य कर्मचारी अंधेरे में अपनी आंख फोड़ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें