ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना : रेलवे अस्पताल में 20 बेड का अस्थाई सेंटर

कोरोना : रेलवे अस्पताल में 20 बेड का अस्थाई सेंटर

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टाटानगर रेलवे अस्पताल ने आरपीएफ की महिला बैरक में 20 बेड का एक अस्थाई सेंटर बनाया गया है। जहां ट्रेन से उतरे प्रभावित देशों के यात्रियों को जांच करने तक रोका...

कोरोना : रेलवे अस्पताल में 20 बेड का अस्थाई सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 11 Mar 2020 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टाटानगर रेलवे अस्पताल ने आरपीएफ की महिला बैरक में 20 बेड का एक अस्थाई सेंटर बनाया गया है। जहां ट्रेन से उतरे प्रभावित देशों के यात्रियों को जांच करने तक रोका जाएगा। टाटानगर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके बेहरा ने कहा चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर सतर्कता के तहत यह कदम उठाया गया है। जिससे किसी को दिक्कत नहीं होगी। अस्थाई सेंटर में जांच व इलाज की हर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। रेलवे बोर्ड व दक्षिण-पूर्व जोन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग तैयार है। कॉलोनियों में भी जागरूकता अभियान चलेगा। स्टेशन पर हेल्प डेस्क : टाटानगर रेलवे अस्पताल द्वारा सोमवार से स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो पर पोस्ट लगाने व पर्चा बांटने के साथ हेल्प डेस्क खोले जाएंगे। रेलवे डॉक्टर स्टेशन मास्टर से हर पल जुड़े रहेंगे ताकि किसी यात्री द्वारा शिकायत करने पर तत्काल चिकित्सीय मदद पहुंचा सके। ट्रेन के टिकट निरीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है कि तत्काल सूचना दें। सबके लिए जरूरी नहीं मास्क : जमशेदपुर के बाजार से कोरोना वायरस को लेकर मेडिकेटेड मास्क खत्म हो गया। लोग एक से दूसरे मेडिकल स्टोर का चक्कर लगा रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग तक नहीं हो रही है। इधर रेलवे के डॉक्टर बेहरा ने बताया कि मास्क सभी के लिए जरूरी नहीं है। लोग बेवजह भय का माहौल बना रहे हैं। खसमहल स्थित सदर अस्पताल से मास्क खत्म हो गया है। इससे अस्पताल के कर्मचारी मुंह पर हरे कपड़े का मास्क बांधकर मरीजों की सेवा में जुटे है। एक कर्मचारी ने कहा कि मास्क खत्म होने की शिकायत पर डॉक्टरों ने कपड़े के मास्क को धोकर इस्तेमाल करने का सुझाव सभी कर्मचारियों को दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें