ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदानिश हत्याकांड में गवाही, डाबर, टांडा सहित चार से चल रहा था विवाद

दानिश हत्याकांड में गवाही, डाबर, टांडा सहित चार से चल रहा था विवाद

मानगो के आजादनगर नूर कॉलोनी में 29 दिसंबर 2020 को सबानुल हक उर्फ दानिश की हत्या में गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई...

दानिश हत्याकांड में गवाही, डाबर, टांडा सहित चार से चल रहा था विवाद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 22 Mar 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर । मानगो के आजादनगर नूर कॉलोनी में 29 दिसंबर 2020 को सबानुल हक उर्फ दानिश की हत्या में गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिता इमामुल हक ने मंगलवार को प्रधान सह जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में गवाही दी। उन्होंने कहा कि बेटे दानिस की हत्या जमीन विवाद में की गई। जमीन विवाद को लेकर बेटे का डाबर, टांडा, हयात, मकसूद व एक अन्य के साथ विवाद चल रहा था। उसे पहले भी धमकी मिल चुकी थी। घटना के दिन वह नमाज पढ़कर निकला था। उस समय ही उसे गोली मारी गई। इमामुल हक ने कहा कि उन्हें अख्तर ने बताया था कि बेटे को पांच गोली मारी गई है और वह जमीन पर पड़ा हुआ है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब बेटे की सांसे चल रही थी। दो खोखा जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस बेटे को इलाज के लिए टीएमएच लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दानिश की हत्या जमीन विवाद में 29 दिसंबर 2020 को हुई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें