ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगुरुद्वारा साहिब इंदिरानगर के प्रधान पद पर विवाद

गुरुद्वारा साहिब इंदिरानगर के प्रधान पद पर विवाद

गुरुद्वारा साहिब इंदिरानगर (तार कंपनी) के प्रधान पद पर विवाद पैदा हो गया है। निवर्तमान प्रधान अमरजीत सिंह ने मंगलवार को पांच प्रत्याशियों की सूची सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान...

गुरुद्वारा साहिब इंदिरानगर के प्रधान पद पर विवाद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 05 Mar 2020 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुद्वारा साहिब इंदिरानगर (तार कंपनी) के प्रधान पद पर विवाद पैदा हो गया है। निवर्तमान प्रधान अमरजीत सिंह ने मंगलवार को पांच प्रत्याशियों की सूची सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान महेंद्र सिंह को भेजा है। वहीं सीजीपीसी ने इंदिरानगर गुरुद्वारा पहुंच कर नए प्रधान बलजीत सिंह को सम्मानित किया। सीजीपीसी की ओर से बताया कि 22 जनवरी को इंदिरानगर गुरुद्वारा में सीजीपीसी, अकाली दल और गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बलजीत सिंह को प्रधान और अमरजीत सिंह को चेयरमैन चुना गया। सम्मान समारोह में संयोजक दलजीत सिंह दल्ली, जसबीर सिंह पदरी, दीपक सिंह गिल, शमशेर सिंह सोनी, राजा, अजीत सिंह, तरसेम सिंह मौजूद थे।अमरजीत सिंह ने सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान/ महासचिव को प्रेषित पत्र में सत्र 2020-23 के अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों का नाम सौंपा है। प्रधान चुनाव के लिए कुलदीप सिहं, लखबीर सिंह, बलदेव सिंह, गुरदीप सिंह एवं हरदीप सिंह ने उम्मीदवारी पेश किया है। चुनाव नियमावली के अनुरूप कराने की बात कही गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें